• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina, Gujarat lions, IPL 9, Priyanka, H
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 9 मई 2016 (17:42 IST)

पिता बनने वाले हैं सुरेश रैना, पत्नी के पास पहुंचे हॉलैंड

Suresh Raina
नई दिल्ली। आईपीएल-9 की नई टीम गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका के साथ रहने के लिए हॉलैंड पहुंच गए हैं, जो उनके पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
अनुभवी क्रिकेटर रैना की टीम गुजरात ने रविवार कोलकाता नाइटराइडर्स को उसी के घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर 5 विकेट से पराजित किया था जिसके बाद रैना अपनी गर्भवती पत्नी प्रियंका के पास रहने के लिए हॉलैंड रवाना हो गए। रैना और प्रियंका गत वर्ष 3 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे।
 
रविवार को मैच जीतने के बाद रैना ने कहा कि मैं मंगलवार को अपनी पत्नी प्रियंका से मिलूंगा। मैं हॉलैंड जा रहा हूं और इसलिए बहुत उत्साहित हूं। रैना ने गत महीने बताया था कि उनकी पत्नी गर्भवती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गेल को टीम से बाहर किया गया था : विराट कोहली