• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle, Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore,
Written By
Last Modified: मोहाली , सोमवार, 9 मई 2016 (17:50 IST)

गेल को टीम से बाहर किया गया था : विराट कोहली

गेल को टीम से बाहर किया गया था : विराट कोहली - Chris Gayle, Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore,
मोहाली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साफ किया है कि उनकी टीम के स्टार ओपनर क्रिस गेल को पुणे के खिलाफ पिछले मैच में आराम नहीं दिया गया था, बल्कि उन्हें टीम से बाहर रखा गया था।
विराट की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन इस मैच में गेल नहीं खेले थे। गेल अपनी बेटी 'ब्लश' के जन्म के कारण जमैका में अपने घर लौट गए थे और इस वजह से वे टूर्नामेंट के 4 मैचों में नहीं खेले थे। 
 
36 वर्षीय गेल 25 अप्रैल को बेंगलुरु लौटे थे लेकिन इसके बाद वे 2 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मैच में ही खेले। इससे पहले वे 30 अप्रैल और 7 मई को हुए बेंगलुरु के मैचों में खेलने नहीं उतरे थे। गेल के बाहर रहने के बाद ओपनिंग में उनकी जगह लोकेश राहुल को यह जिम्मेदारी दी गई थी जिन्होंने 51, नाबाद 51, 52 और 38 रन की शानदार पारियां खेलीं। 
 
विराट ने कहा कि नहीं... गेल को आराम नहीं दिया गया है। हमने ट्रेविस हेड को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया। हमें लगता है कि हमें मध्य क्रम में मजबूती चाहिए। ट्रेविस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तथा मैं और राहुल भी अच्छी ओपनिंग कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रेविस जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। 
 
गौरतलब है कि गेल फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछले 3 मैचों में उन्होंने 7, शून्य और 1 रन की पारियां खेली हैं। 27 वर्षीय विराट ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवा बल्लेबाज सरफराज खान की चोट को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और उन्हें स्वास्थ्य कारणों के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया था। सरफराज पिछले 3 मैचों में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए थे। सरफराज ने इस सत्र में 5 मैचों में 66 रन बनाए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पुणे को विजय पथ पर लौटाना धोनी के लिए चुनौती