मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Super Fan Roby records video in Hospital after being fainted at Green park
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (11:34 IST)

अस्पताल पहुंचकर सुपर फैन रॉबी ने बिस्तर पर दिया बयान, Video हुआ वायरल

कानपुर टेस्ट के दौरान बांग्लादेशी प्रशंसक हुआ बेसुध

अस्पताल पहुंचकर सुपर फैन रॉबी ने बिस्तर पर दिया बयान, Video हुआ वायरल - Super Fan Roby records video in Hospital after being fainted at Green park
INDvsBANकानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को खेल के दौरान ग्रीनपार्क स्टेडियम परिसर में उस समय अफरातफरी मच गयी जब बांग्लादेश टीम का एक प्रशंसक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया।

सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि टाइगर नामक एक बांग्लादेशी नागरिक आज स्टेडियम परिसर में गेट नंबर सात के पास बेसुध होकर गिर गया जिसे तुरंत उठाकर मीडिया गैलरी में लाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। क्रिकेट प्रशंसक के बेहोश होने की वजह उमस भरी गर्मी बतायी जा रही है। उसकी हालत अब ठीक है मगर एहतियात के ताैर पर उसके साथ सहायता के लिये एक कर्मी की नियुक्ति की गयी है।
उन्होने बांग्लादेशी प्रशंसक के साथ मारपीट की घटना को महज अफवाह करार देते हुये कहा कि वह अब बिल्कुल दुरुस्त है।
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट मे कहा गया था कि मीडिया गैलरी के बाहर सड़क पर टाइगर के वेश में एक युवक के साथ स्थानीय खेल प्रशंसको ने मारपीट की। आरोप है कि बांग्लादेशी नागरिक अपनी टीम का उत्साहवर्धन करने के साथ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गाली दे रहा था जिसका विरोध वहां बैठे कुछ स्थानीय युवकों ने किया था।

बांग्लादेशी प्रशंसक के बाहर आते ही युवकों ने उसे घेर लिया और कथित रुप से मारपीट की हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये युवक को उठाकर कुर्सी में बिठाया और पानी पिलाने के बाद उसकी तबीयत जानी। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही युवक को जरुरी चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी और उसे एक सुरक्षाकर्मी की निगरानी में भेज दिया गया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
INDvsBAN मैच का विरोध करने पर VHP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज (Video)