• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunrisers Hyderabad asks BCCI to intervene as HCA flexes muscle
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 31 मार्च 2025 (17:50 IST)

हैदराबाद को छोड़ना पड़ सकता है घरेलू मैदान, HCA कर रहा है ब्लैकमेलिंग

HCA की ‘Blackmailing’ रोकने के लिये BCCI से दखल का सनराइजर्स का अनुरोध

Travis Head Abhishek Sharma
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद क्रिकेट संघ की लगातार चली आ रही ‘blackmailing’ को रोकने के लिये BCCI और IPL संचालन परिषद से दखल का अनुरोध किया है हालांकि प्रदेश संघ ने फ्रेंचाइजी के इन आरोपों को खारिज किया।सनराइजर्स ने बीसीसीआई के आला अधिकारियों को लिखे ईमेल में कहा कि अगर एचसीए इसी तरह धमकाता रहा, खासकर मुफ्त पास के लिये तो वे अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार कर सकते हैं।

सनराइजर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने लिखा ,‘‘ मैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर एचसीए की लगातार ब्लैकमेलिंग पर चिंता जताते हुए यह पत्र लिख रहा हूं। यह बार बार हो रहा है और मुझे लगता है कि अब बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिये।’’

अधिकारी ने कहा कि संघ को मुफ्त पास के आवंटन को लेकर फ्रेंचाइजी को स्पष्टता चाहिये । आम तौर पर कुल टिकटों का पांच प्रतिशत दिया जाता है।उन्होंने कहा ,‘‘ हम फ्रेंचाइजी द्वारा एचसीए को दिये जाने वाले मुफ्त टिकटों को लेकर स्पष्टता चाहते हैं । एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष और सचिव सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को लगातार धमकाते आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे हैदराबाद में आईपीएल मैच नहीं होने देंगे।’’

टीम अधिकारी ने कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो वे सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराने की सोच सकते हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ यह सत्ता का गलत इस्तेमाल है। पिछले साल भी यह मसला उठाया गया था और इस बार भी वही हालात है। अगर यही हाल रहा तो सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराये जा सकते हैं।’

वहीं एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने एक सर्कुलर में कहा ,‘‘ एचसीए को सनराइजर्स प्रबंधन से कोई आधिकारिक ईमेल नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ अगर ईमेल वाकई मिला है तो एचसीए या सनराइजर्स के आधिकारिक ईमेल की बजाय अज्ञात ईमेल से सूचनायें लीक करने के पीछे क्या साजिश है। कुछ लोगों द्वारा एचसीए और सनराइजर्स की छवि खराब करने की यह साजिश है।’’(भाषा)