शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar falicitated for 50th anniversary of test cricket
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मार्च 2021 (13:54 IST)

50 साल पहले सुनील गावस्कर ने किया था टेस्ट डेब्यू, BCCI से मिली स्पेशल कैप

50 साल पहले सुनील गावस्कर ने किया था टेस्ट डेब्यू, BCCI से मिली स्पेशल कैप - Sunil Gavaskar falicitated for 50th anniversary of test cricket
नई दिल्ली: क्रिकेट लीजेंड और महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज छह मार्च को अपने टेस्ट पदार्पण के 50 साल पूरे कर लिए।
 
ओरिजिनल लिटिल मास्टर गावसकरर ने छह मार्च 1971 को शक्तिशाली वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपना टेस्ट पदार्पण किया था और दोनों पारियों में 65 और नाबाद 67 रन बनाये थे। गावस्कर ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार मैचों में 774 रन बनाये थे जो आज भी किसी भारतीय का एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस सीरीज के दूसरे टेस्ट से अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरू किया था। उन्होंने फिर अगले तीन टेस्टों में 116,नाबाद 64, एक, नाबाद 117, 124 और 220 रन बनाये। इस सीरीज में उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक बनाये।
 
गावस्कर के पहली सीरीज के इस रिकॉर्ड के आसपास खुद गावस्कर ही पहुंच पाए जब उन्होंने 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ छह टेस्टों की घरेलू सीरीज में 732 रन बनाये थे। अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास भी कभी नहीं पहुंच पाया। गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों और शतकों के रिकॉर्ड को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा लेकिन सचिन एक सीरीज में सर्वाधिक रनों के गावस्कर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।
 
71 साल के हो चुके गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे किये थे और सदी के महानतम बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का 29 शर्तकों का रिकॉर्ड तोड़ा था। गावस्कर टेस्ट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और वह 70-80 के दशक में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे थे। गावस्कर ने 16 साल के अपने करियर में 125 टेस्टों में 10122 रन बनाये जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।
 
बेहतरीन तकनीक और मजबूत डिफेंस के महारथी गावस्कर पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को प्रोफेशनलिज्म से रूबरू करवाया। क्रिकेट से संन्यास के बाद टीवी कमेंट्रेटर, लेखक और विश्लेषक की भूमिका उन्होंने बखूबी निभायी। वह आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के अलावा कई प्रशासनिक पदों पर भी रहे।
 
विश्व क्रिकेट के सबसे सम्मानित नाम गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
 
इस खास मौके पर बीसीसीआई के सचिव ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही श्रंखला के तीसरे दिन से पहले उनको सम्मानित क्या।उनको इस मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वार  एक स्पेशल कैप भी दी गई।
जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा सुनील गावस्कर के टेस्ट पदार्पण के 50 साल पूरे होना सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा अवसर है। क्रिकेट के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका सम्मान किया जा रहा है। 


पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी सुनील गावस्कर की प्रशंसा में दो शब्द लिखे उन्होंने कहा कि सुनील गावस्कर क्रिकेट के सुपर स्टार है और हमारे हीरो है। मैं आशा करता हूं वह हमेशा स्वस्थ रहें।
ये भी पढ़ें
अश्विन अक्षर से फिर इंग्लैंड परेशान, 6 विकेट लेकर भारत जीत की दहलीज पर