1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stuarty Binny guides Indian legends to top four spot in WCL
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 30 जुलाई 2025 (15:31 IST)

मयंती के पति का कमाल, 21 गेंदो में 50 रन बनाकर भारत को पहुंचाया सेमीफाइनल

भारतीय चैंपियन वेस्टइंडीज चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में

Stuarty Binny
भारतीय चैंपियन मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियन को मात्र 13.2 ओवर में हराने के बाद, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।युवराज सिंह, शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों से सजी भारतीय टीम को 14.1 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, और स्टुअर्ट बिन्नी की मात्र 21 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से भारतीय चैंपियन ने टूर्नामेंट के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली।

इस जीत के साथ, इंडिया लीजेंड्स ने सेमीफाइनल में होने वाले अहम मुकाबले से पहले टूर्नामेंट में अपनी ताकत और क्षमता का प्रदर्शन किया है।
भारतीय कप्तान युवराज सिंह ने कहा, ''सेमीफ़ाइनल में जगह बनाकर हम बेहद खुश हैं और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की अपनी संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं। लक्ष्य कठिन था, लेकिन हमें पूरा विश्वास था कि हम निर्धारित ओवरों में इसे हासिल कर लेंगे और सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। अब हमारा ध्यान टूर्नामेंट जीतने के लिए अपने आगामी मैचों पर है।''

पहले बल्लेबाजी करते हुए, वेस्टइंडीज़ चैंपियन ने 20 ओवरों में 144 रन बनाए। बिन्नी के अलावा, धवन (25), युवराज (21) और यूसुफ पठान (21) ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। पीयूष चावला ने टीम के लिए तीन विकेट लिए।प्रशंसक 18 जुलाई से 2 अगस्त तक, हर दिन शाम 5 बजे और रात 9 बजे भारतीय समयानुसार, स्टार स्पोर्ट्स और फैनकोड पर लाइव मैच देख सकते हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
अभिषेक टी20 रैंकिंग में बने नंबर 1, विराट और सूर्यकुमार के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय