शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stokes will not play in the next 2 Tests against Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अगस्त 2020 (19:59 IST)

बेन स्टोक्स के पिता की हालत गंभीर, नहीं खेलेंगे पाकिस्तान ‍के खिलाफ अगले 2 टेस्ट

बेन स्टोक्स के पिता की हालत गंभीर, नहीं खेलेंगे पाकिस्तान ‍के खिलाफ अगले 2 टेस्ट - Stokes will not play in the next 2 Tests against Pakistan
मैनचेस्टर। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों के चलते पाकिस्तान के साथ सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
 
स्टोक्स को इस सप्ताह न्यूजीलैंड जाना होगा, जिसके कारण वह पाकिस्तान के साथ होने वाले सीरीज के अन्य दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
 
उनके पिता गेड को पिछले दिसंबर में इंग्लैंड के दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में भर्ती कराया गया था। स्टोक्स ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रुट की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में कप्तानी की थी।
 
स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उन्होंने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे। उन्होंने हालांकि दूसरी पारी में 11 रन देकर 2 विकेट झटके। 
 
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मुकाबले में 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 13 अगस्त से खेला जाना है।

क्राइस्टचर्च में जन्में 29 वर्षीय स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के अहम सदस्य हैं और उन्होंने हाल के वर्षों में कई शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है जिसमें 2019 विश्व कप का फाइनल और एशेज हंड्रेड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 की प्रायोजक बन सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि