गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England's limited overs tour of India postponed until 2021
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (19:26 IST)

इंग्लैंड का सीमित ओवरों का भारत दौरा 2021 तक के लिए स्थगित

BCCI
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में करना है और सितंबर-अक्टूबर में इंग्लैंड के सीमित ओवर के भारत दौरे को स्थगित कर दिया गया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित कर दिया गया है और भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय बोर्ड और इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इंग्लैंड की पुरुष टीम के भारत दौरे को 2021 की शुरुआत तक स्थगित करने का फैसला किया है।

यह दौरा आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा था और इसे सितंबर के आखिर में शुरू होकर अक्टूबर की शुरुआत में समाप्त होना था।(वार्ता)