शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Heather Knight is sad due to postponement of World Cup 2021
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अगस्त 2020 (18:21 IST)

World Cup 2021 के टलने से दु:खी हैं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट

World Cup 2021 के टलने से दु:खी हैं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट - Heather Knight is sad due to postponement of World Cup 2021
लंदन। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप 2021 World Cup 2021के स्थगन से काफी दु:खी हैं। हीथर नाइट ने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का यह फैसला सदस्य राष्ट्रों के लिए महिला क्रिकेट को हाशिए पर घकेलने का ‘बहाना’ बनाने का मौका नहीं देगा।
 
कोविड-19 के कारण आईसीसी ने टूर्नामेंट को 2022 फरवरी-मार्च तक स्थगित कर दिया लेकिन 29 साल की इस शीर्ष क्रिकेटर ने कहा कि टूर्नामेंट का ‘आयोजन हो सकता’ था।
 
उन्होंने ट्वीट किया,‘ईमानदारी से कहूं तो काफी निराशा हुई है। मुझे पता है अभी की स्थिति में यह मुश्किल फैसला है जिस पर काफी विचार किया गया होगा, लेकिन न्यूजीलैंड में इसे आयोजित किया जा सकता था।’
 
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि अगले 12 महीनों तक विश्व कप नहीं होने की स्थिति में विभिन्न क्रिकेट बोर्डों द्वारा महिला क्रिकेट को हाशिए पर ढकेलने के लिए यह कोई बहाना नहीं होगा।’
 
न्यूजीलैंड कोरोना वायरस से सबसे कम संक्रमित देशों में से एक है, जहां इसके महज 1569 मामले मिले जिसमें से ज्यादातर बीमारी से उबर चुके हैं। न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप को 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक खेला जाना था।

आईसीसी ने शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में महिला विश्व कप के इस 12वें सत्र को टालने का फैसला किया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा था, ‘इस फैसले से सभी देशों को सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बेहतर अवसर मिलेगा।

टूर्नामेंट की 3 अन्य टीमों को तय करने के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट भी करना है।’स्थगित विश्व कप का प्रारूप 2021 की तरह ही होगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसके अलावा 3 टीमें क्वालीफिकेशन प्रक्रिया से आएंगी जो अब 2021 में होगा।