• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith, Australia cricket team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (17:55 IST)

करुण नायर की तरह भारत में बड़ी पारी खेलो : स्टीव स्मिथ

करुण नायर की तरह भारत में बड़ी पारी खेलो : स्टीव स्मिथ - Steve Smith, Australia cricket team
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भारत के कठिन दौरे पर अधिक जिम्मेदारी से खेलने के लिए कहा और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को करुण नायर की तरह बड़ा शतक लगाने की सलाह दी।
युवा बल्लेबाज नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में नाबाद 303 रन बनाए थे जिससे भारत ने पांचवां टेस्ट 75 रन से जीता। डेविड वॉर्नर से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उसे बड़े शतक बनाने चाहिए।
 
उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि हमारे सीनियर खिलाड़ी इन हालात में उम्दा प्रदर्शन करें। श्रीलंका में हम पूरी तरह से ऐसा नहीं कर पाए। मैं, डेविड, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन हम सभी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्मिथ ने कहा कि भारत दौरा कठिन होगा।
 
उन्होंने कहा, भारत अपनी सरजमीं पर बहुत अच्छा खेलता है और हर खिलाड़ी की अपनी रणनीति होती है। अश्विन और जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं जो रिवर्स स्विंग कराने में माहिर हैं। उनके बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलते हैं। 
 
उन्होंने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला को देखें तो इंग्लैंड काफी अच्छा खेला, लेकिन भारत का प्रदर्शन और अच्छा रहा। हमें उन्हें रोकने के लिए रणनीति बनानी होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी का काम कर रहे हैं विराट कोहली : हार्दिक पंड्या