• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (18:07 IST)

धोनी का काम कर रहे हैं विराट कोहली : हार्दिक पंड्या

धोनी का काम कर रहे हैं विराट कोहली : हार्दिक पंड्या - Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli
कानपुर। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे श्रृंखला में मिली जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को कहा कि इन दोनों सीरीज को जीतने से भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और वह 26 जनवरी से शुरू होने जा रही टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते थे और अब कप्तान विराट कोहली भी वही कर रहे हैं।
 
ग्रीन पार्क में टी 20 मैच से पहले आज अभ्‍यास सत्र से पूर्व पंड्या ने कहा, टीम इंडिया ने जैसे जोश के साथ टेस्ट सीरीज और वन डे सीरीज जीती है, वैसे ही उत्साह के साथ टी20 सीरीज भी खेलेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में कुछ नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं, इनसे टीम और मजबूत होगी और टी20 में भी टीम इंडिया अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
 
उनसे पूछा गया कि धोनी के बाद कोहली के कप्तान बनने से क्या बदलाव देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि कप्तान धोनी भी मैच के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों का निरंतर उत्साह बढ़ाते रहते हैं और सुझाव दिया करते थे, ठीक उसी तरह अब विराट कोहली भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं।
 
अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एक दिवसीय क्रिकेट मैचों से उनका विश्वास बढ़ा है और उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'ऑस्ट्रेलिया ओपन' में भिड़ेंगे सानिया और बोपन्ना