शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stephen Nero scored triple hundred in the blind ODI match
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जून 2022 (16:43 IST)

ऑस्ट्रेलिया के नेत्रहीन बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़े 309 रन (Video)

ऑस्ट्रेलिया के नेत्रहीन बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़े 309 रन (Video) - Stephen Nero scored triple hundred in the blind ODI match
कैनबेरा: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। पुरुष हो या फिर महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकपों और बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ट्रॉफी के ढेर लगा दिए हैं। लेकिन सिर्फ यह दो टीम ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की नेत्रहीन टीम ने भी बता दिया है कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम से कम नहीं। खासकर एक बल्लेबाज ने।
ऑस्ट्रेलिया की नेत्रहीन टीम के सलामी बल्लेबाज़ स्टेफ़न नीरो ने मंगलवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 309 रन बनाते हुए नेत्रहीन एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।नीरो ने शॉ पार्क में खेले गये एकदिवसीय मुकाबले में 140 गेंदे खेलकर 309 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 49 चौके और एक छक्का लगाया।

नीरो ने 40 ओवर के नेत्रहीन एकदिवसीय मुकाबले में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो इससे पहले पाकिस्तान के मसूद जान के पास था। जान ने 1998 में आयोजित पहले नेत्रहीन विश्व कप में 262 रनों की नाबाद पारी खेली थी।मंगलवार के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के सामने 40 ओवर में 542 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कीवी टीम 272 रन पर ही ऑल आउट हो गयी।
ये भी पढ़ें
गजब! 68 स्थान की छलांग लगाकर ईशान किशन बने टी-20 रैंकिंग में एकमात्र टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज