• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Srilanka chases miraculaously in the last T20I against Australia
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जून 2022 (13:31 IST)

हैरतअंगेज जीत, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 18 गेंदो में बनाए 59 रन

शनाका के कप्तानी अर्धशतक ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप से बचाया

हैरतअंगेज जीत, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 18 गेंदो में बनाए 59 रन - Srilanka chases miraculaously in the last T20I against Australia
पल्लेकेल: कप्तान दासुन शनाका की नाबाद 54 रन की कप्तानी पारी से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम टी 20 में शनिवार को रोमांचक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि पहले दो मैचों में लड़खड़ाने वाले श्रीलंका ने इस बार 19.5 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच हारने के बावजूद सीरीज 2-1 से जीती। शनाका ने मात्र 25 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी और शनाका में पांच गेंदों में ये रन बटोर लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

श्रीलंका का आठवां विकेट 108 के स्कोर पर गिरा था लेकिन शनाका ने चमिका करुणारत्ना के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 69 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को निराश कर दिया। करुणारत्ने ने नाबाद 14 रन बनाये।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर डेविड वार्नर ने 33 गेंदों पर 39, कप्तान आरोन फिंच ने 20 गेंदों पर 29, स्टीवन स्मिथ ने 27 गेंदों पर नाबाद 37 और मार्कस स्टॉयनिस ने 23 गेंदों पर 38 रन बनाये।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
लवलीना, निखत सहित 4 महिलाओं ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय मुक्केबाजी दल में जगह बनाई