• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. srilankan Players wear mask in ground
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 3 दिसंबर 2017 (18:40 IST)

श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रदूषण पर हंगामा, विराट ने पारी घोषित की

श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रदूषण पर हंगामा, विराट ने पारी घोषित की - srilankan Players wear mask in ground
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को लंच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के प्रदूषण के कारण बार बार खेल रोके जाने से तंग आकर भारत की पहली पारी 7 विकेट पर 536 रन पर घोषित कर दी। 
 
कप्तान विराट कोहली (243) के विश्व रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत भारत लंच तक 500 का स्कोर बना चुका था। लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो करीब 1 घंटे बाद ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने प्रदूषण को लेकर बार-बार शिकायत करने शुरू की जिससे खेल रुकता रहा। 
 
श्रीलंकाई खिलाड़ियों की पहली बार शिकायत पर प्रदूषण के कारण करीब 20 मिनट तक खेल रुका रहा। श्रीलंका के 5-6 खिलाड़ी लंच के बाद बाकायदा मास्क पहनकर मैदान में उतरे थे। खेल जब शुरू हुआ तो थोड़ी देर बाद फिर श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रदूषण को लेकर अंपायर के पास पहुंच गए। फिर कुछ देर के लिए खेल रुक गया। 
भारतीय ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री श्रीलंकाई खिलाड़ियों के इस रवैए से बेहद नाराज दिखाई दे रहे थे। खेल एक बार फिर शुरू हुआ लेकिन चंद गेंदों बाद ही दोबारा खेल रोक देना पड़ा। 
 
आखिर विराट ने ड्रेसिंग रूम से पारी घोषित करने का इशारा करते हुए हाथों से दिखाया कि टीम अब गेंदबाजी करने को तैयार है। इस तरह भारत की पहली पारी 127.5 ओवरों में 7 विकेट पर 536 के स्कोर पर घोषित हो गई। 
 
विराट ने 287 गेदों पर 25 चौकों की मदद से 243 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। विराट का इस सीरीज में यह लगातार दूसरा दोहरा शतक और ओवरऑल 6ठा दोहरा शतक था। विराट ने इसके साथ ही कप्तान के रूप में 6 दोहरे शतक बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : सौशल मीडिया 
 
ये भी पढ़ें
भारत ने दिल्ली टेस्ट में श्रीलंका पर शिकंजा कसा