गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. dog in firozshah Kotla stadium
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (11:14 IST)

फिरोजशाह कोटला मैदान पर फिर नजर आया कुत्ता

firozshah Kotla stadium
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच मैच की शुरुआत से पहले ही फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक कुत्ता घुस आया जिस पर शुरुआत में किसी का ध्यान नहीं गया। इस समय अधिकांश खिलाड़ी वार्म अप के बाद डेसिंग रूम में लौट चुके थे।
 
कुत्ता मैदान पर हालांकि ज्यादा देर नहीं टिका और इससे पहले कि मैदानकर्मी उसे बाहर निकालते वह स्वयं ही बाहर चला गया। यह पहला मौका नहीं है जब मैच के दौरान फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोई कुत्ता घुस आया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा नजारा देखा जा चुका है।
 
अक्टूबर 2008 में तो भारत और ऑस्टेलिया के बीच यहां खेले जा रहे टेस्ट मैचों को मधुमक्खियों के कारण कुछ देर के लिए रोकना पडा था।
ये भी पढ़ें
भारत-श्रीलंका दिल्ली टेस्ट का पहला दिन...