सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. neil wagner, New Zealand
Written By
Last Updated :वेलिंगटन , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (23:12 IST)

नील वेगनर की करिश्माई गेंदबाजी, झपटे 7 विकेट

नील वेगनर की करिश्माई गेंदबाजी, झपटे 7 विकेट - neil wagner, New Zealand
वेलिंगटन। नील वेगनर (39 रन पर 7 विकेट) के पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मैच में अपनी स्थिति पर अपना नियंत्रण बनाए रखा। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 2 विकेट भी गंवाए और वह फिलहाल विपक्षी टीम से 49 रन पीछे है।
 
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विंडीज की पहली पारी को 45.4 ओवरों में 134 पर ही ढेर कर दिया। विंडीज टीम के लिए कीरोन पावेल ने 42 रनों की बड़ी पारी खेली जबकि 5 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं जा सके। विंडीज की पारी को सस्ते में निपटाने का काम वेगनर ने किया जिन्होंने 14.4 ओवर में मात्र 39 रन देकर विंडीज के 7 विकेट निकाले। ट्रेंट बोल्ट ने 16 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए।
 
विंडीज की टीम ने हालांकि वापसी की अच्छी कोशिश की और न्यूजीलैंड की पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 2 विकेट निकाल लिए। ओपनर टॉम लाथम ने 87 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाकर 37 रन बनाए जिन्हें जेसन होल्डर ने केमर रोच के हाथों लपका जबकि कप्तान केन विलियम्सन को रोच ने 1 रन ही बनाने दिया और 68 रनों पर न्यूजीलैंड के 2 विकेट निकाल लिए।
 
फिलहाल न्यूलीजैंड के बल्लेबाज जीत रावल 29 रन और रॉस टेलर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड अभी विंडीज के स्कोर से 49 रन पीछे है और उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं। विंडीज गेंदबाजों ने वापसी के लिए काफी कसा हुआ प्रदर्शन किया जिसका नतीजा है कि रावल ने मात्र 29 रन बनाने के लिए 101 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 2 चौके भी लगाए। (वार्ता)