डबलिन। ओपनर कुशल परेरा (135) की धमाकेदार शतकीय पारी और सीकुगे प्रसन्ना की 95 रनों की तूफानी पारी के बाद सुरंगा लकमल (38 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने दूसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 136 रनों के बड़े अंतर से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से 'क्लीन स्वीप' किया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। मेहमान टीम ने शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 377 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके बाद आयरलैंड की पूरी टीम 45 ओवरों में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
परेरा ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 128 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 135 रन बनाए जबकि प्रसन्ना ने मात्र 45 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों से सजी 95 रन की तूफानी पारी खेली और टीम की बड़ी जीत में अहम योगदान दिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 15.2 ओवरों में 161 रन जोड़े।
परेरा ने टीम को शानदार शुरुआत दी और दानुश्का गुनतिलका (63) के साथ पहले विकेट के लिए 26.2 ओवरों में 147 रन की ओपनिंग साझेदारी की। दानुश्का गुनतिलका ने 78 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का उड़ाया। इसके बाद प्रसन्ना और परेरा ने टीम को 41.4 ओवरों में ही 308 पर पहुंचा दिया।
प्रसन्ना दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए और टिम मुरताग ने उन्हें बोल्ड किया। परेरा भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पॉल स्टर्लिंग द्वारा लपके गए। फरवीज मारुफ ने 29 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 24 रन का योगदान दिया और टीम को 377 तक पहुंचाया।
आयरलैंड की ओर से मुरताग ने 10 ओवरों में 66 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि बैरी मैकार्थी को 2 विकेट मिले। बोयड रैंकिन और एंडी मैकब्रायन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
378 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और आधी टीम 21.2 ओवरों तक 94 के स्कोर पर आउट हो गई। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 8, ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 22, एड जायस ने 9, केविन ओ ब्रायन ने 12 और जॉन एंडरसन ने 34 रन बनाए।
पोर्टरफील्ड ने 18 गेंदों में 1 चौका, स्टर्लिंग ने 24 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का, जॉयस ने 17 गेंदों में 1 चौका और केविन ने 9 गेंदों में 1 चौका लगाया जबकि एंडरसन ने 45 गेंदों में 6 चौके उड़ाए।
एंडी मैकब्रायन ने 64 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 79 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने पोयंटर (36) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 9.1 ओवरों में 45 रन जोड़े। मैकब्रायन ने फिर रैंकिन के साथ 10वें विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 54 रन की अर्द्धशतकीय साझेदारी भी की। पोयंटर ने 50 गेंदों में 2 चौके लगाए जबकि रैंकिन 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
सुरंगा लकमल ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 4 विकेट झटके। सीकुगे प्रसन्ना ने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। मैथ्यूज, मारुफ, शनाका और गुनतिलका को 1-1 विकेट मिला। (वार्ता)