• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh vs Bengal Ranji Trophy 2nd Day Stumps, Bengal lead mohammed shami 4 wickets
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (17:27 IST)

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त - Madhya Pradesh vs Bengal Ranji Trophy 2nd Day Stumps, Bengal lead mohammed shami 4 wickets
Madhya Pradesh vs Bengal Ranji Trophy 2nd Day : इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है। बंगाल ने 231 रनों की लीड हांसिल कर ली है। मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों का पहली पारी में प्रदर्शन ख़राब रहा था। उन्हें बंगाल के गेंदबाजों ने 167 पर ही समेट दिया था। सलामी बल्लेबाज सुभ्रांशु सेनापति (47) और रजत पाटीदार (41) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी न छू सका।

बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए मोहम्मद शमी ने जिन्होंने वनडे विश्व कप फाइनल के 360 दिनों बाद मैदान पर वापसी की। शमी ने 19 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 54 रन दिए और 4 मेडन ओवर डाले। इस दौरान उनकी सीम और स्विंग देखने लायक थी।

उन्हें वापस एक्शन में देखने के लिए भी होल्कर स्टेडियम में काफी लोग आए थे और तेज गेंदबाज को चीयर कर रहे थे। उनके भाई मोहम्मद कैफ ने भी 2 विकेट चटकाए।


 
मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा (Shubham Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर बंगाल को 228 रनों पर आउट किया।  बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा रन शाहबाज अहमद ने बनाए (92) ने और बंगाल को 228 पर रोकने में अहम भूमिका कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) और आर्यन आनंद पांडे (Aryan Anand Pandey) ने।

दोनों ही गेंदबाजों ने 4-4 विकेट चटकाए, वहीँ बंगाल ने शानदार वापसी कर मध्यप्रदेश को पहली पारी में मोहम्मद शमी के 4 विकेटों की मदद से 167 पर ऑल आउट किया।


दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए।  सुदीप चटर्जी और सुदीप कुमार घरामी दोनों ने ही 40-40 रन बतौर वहीँ, रितिक चटर्जी 33 और रिद्धिमान साहा 21 रन बनाकर नॉट आउट हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया