शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lankan cricketer Shehan Madushanaka caught for drug possession
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (18:11 IST)

ड्रग रखने के आरोप में पकड़ा गया श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशनाका

ड्रग रखने के आरोप में पकड़ा गया श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशनाका - Sri Lankan cricketer Shehan Madushanaka caught for drug possession
कोलंबो। श्रीलंकाई पुलिस ने हेरोइन मादक पदार्थ रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मदुशनाका ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए हैट्रिक ली थी। 25 साल के इस खिलाड़ी को मजिस्ट्रेट ने दो हफ्तों के लिए हिरासत में भेज दिया है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब रविवार को उन्हें पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी। 
 
पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मदुशनाका गाड़ी चला रहे थे, तब उन्हें रोका गया। उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था। मदुशनाका ने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे पदार्पण पर हैट्रिक ली थी। वह इसी साल इसी टीम के खिलाफ दो टी20 मैच भी खेले थे लेकिन चोट के कारण इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट की बहाली के लिए आईसीसी के कुछ दिशा निर्देश अव्यावहारिक, समीक्षा की जरूरत