शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP के पूर्व मंत्री ने तहसीलदार को कहा 'हीरोइन', सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, विवाद के बाद सफाई
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (11:59 IST)

BJP के पूर्व मंत्री ने तहसीलदार को कहा 'हीरोइन', सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, विवाद के बाद सफाई

Babanrao Lonikar | BJP के पूर्व मंत्री ने तहसीलदार को कहा 'हीरोइन', सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, विवाद के बाद सफाई
मुंबई। भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में वे अपने भाषण के दौरान एक महिला तहसीलदार को कथित तौर पर 'हीरोइन' कहते हुए सुनाई दे रहे है। हालांकि इस ऑडियो क्लिप में वे किसी का नाम नहीं ले रहे हैं। विवाद बढ़ने के बाद बबनराव लोणीकर ने अपने बयान पर सफाई भी दी है।
महाराष्ट्र के जालना जिले में परतुर तहसील के करहला गांव में किसान रैली में अपने भाषण में लोणीकर कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार को बुला सकते हैं। आप बताओ किसे बुलाना चाहिए? हम इसके लिए एक हीरोइन बुला सकते हैं। अगर नहीं तो हमारे पास हमारी हीरोइन तहसीलदार मैडम हैं।
 
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद लोणीकर ने सफाई दी कि उनका मतलब अच्छे नेता से था। उन्होंने तहसीलदार का अपमान नहीं किया। हीरोइन या हीरो शब्द का इस्तेमाल ऐसे नेता के लिए किया जाता है, जो अच्छा काम करता है। आप शब्दकोश देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी