गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka tour to England now in January: Sri Lanka board CEO said
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (13:47 IST)

श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा अब जनवरी में होगा : श्रीलंका बोर्ड के सीईओ ने कहा

श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा अब जनवरी में होगा : श्रीलंका बोर्ड के सीईओ ने कहा - Sri Lanka tour to England now in January: Sri Lanka board CEO said
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने दावा किया कि इंग्लैंड टीम का वह श्रीलंकाई दौरा अब अगले साल जनवरी में कराया जाएगा जो कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में नहीं हो पाया था। 
 
इंग्लैंड ने करीब 10 दिन श्रीलंका में बिताए थे जिसमें उसने एक अभ्यास मैच खेला था, लेकिन इसके बाद दौरे को कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत यह दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला थी। 
 
डि सिल्वा ने ‘डेली न्यूज’ से कहा, ‘हम उस दौरे के कार्यक्रम को फिर से बनाने की प्रक्रिया में हैं जो स्थगित हो गया था। इंग्लैंड ने अगले साल जनवरी में इसे कराने का फैसला किया है लेकिन अभी तारीख तय नहीं हो पाई हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली की अदालत ने मैच-फिक्सिंग मामले में सट्टेबाज संजीव चावला को जमानत दी