इंग्लैंड के खिलाड़ी रॉय ने कहा, ‘द हंड्रेड’ स्थगित होना शर्मनाक
लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण ‘द हंड्रेड’ के स्थगित होने से क्रिकेट पिछले साल विश्व कप की जीत से पैदा हुए उत्साह का फायदा उठाने से चूक गया।
इंग्लैंड की टीम ने पिछले साल लार्ड्स में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था जिससे मेजबान देश के दर्शक काफी उत्साहित थे। लेकिन कोविड-19 ने एक साल के लिए ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया।
रॉय ने कहा, ‘यह काफी शर्मनाक होगा कि हम फिर से घरेलू दर्शकों के सामने नहीं खेल पाएंगे। यह काफी निराशाजनक है लेकिन काफी बड़ी चीजें दाव पर लगी हैं।’ (भाषा)