बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fast bowler Jofra Archer
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2020 (15:13 IST)

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का विश्व कप पदक खो गया, हुए परेशान...

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का विश्व कप पदक खो गया, हुए परेशान... - Fast bowler Jofra Archer
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का विश्व कप पदक घर बदलने के दौरान खो गया है जिससे कैरेबियाई मूल का यह क्रिकेटर बेहद परेशान है।

आर्चर ने कहा, मैंने अपना पदक एक तस्वीर पर टांगा था। मैंने घर बदला था और यह तस्वीर नई दीवार पर टंगी थी लेकिन उस पर पदक नहीं था। मैंने एक सप्ताह तक पूरा घर खंगाल दिया लेकिन अब तक मुझे वह नहीं मिल पाया है।

पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभाई थी। बारबाडोस में जन्मे इस क्रिकेटर ने कहा, मैं जानता हूं कि उसे घर में ही होना चाहिए और मैं उसको खोजना जारी रखूंगा लेकिन अभी तक उसे खोजते-खोजते मैं पगला चुका हूं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी के कारण मिले विश्राम से उन्हें पदक ढूंढने के लिए समय मिला हुआ है। आर्चर ने कहा, अभी वैसे भी करने के लिए कोई काम नहीं है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
स्पिनर कुलदीप यादव को था IPL में जीत का पूरा भरोसा