शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka Cricket, Kituruwane Vitange, public venue,
Written By
Last Modified: कोलंबो , शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (18:39 IST)

श्रीलंका क्रिकेट ने वितांगे को 1 साल के लिए निलंबित किया

श्रीलंका क्रिकेट ने वितांगे को 1 साल के लिए निलंबित किया - Sri Lanka Cricket, Kituruwane Vitange, public venue,
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बल्लेबाज कितुरुवान वितांगे को सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा करने के कारण 1 साल के लिए खेल के प्रारूपों से निलंबित कर दिया है जिसके कारण वे क्लब क्रिकेट भी नहीं खेल पाएंगे।
एसएलसी अनुशासन समिति ने 16 जून को इस मामले की सुनवाई की थी जिसमें उसने वितांगे को दुर्व्यवहार और आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था। 
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार निलंबन के कारण वितांगे न सिर्फ श्रीलंका की राष्ट्रीय टीमों के अलावा अपने क्लब तमिल यूनियन की तरफ से भी नहीं खेल पाएंगे। यह पहला अवसर नहीं है जबकि 25 वर्षीय वितांगे को उनके व्यवहार के कारण सजा भुगतनी पड़ी है।
 
इससे पहले सितंबर 2014 में वे टेस्ट मैच के बीच में ही रात को होटल छोड़कर चले गए थे जबकि वे उस मैच में खेल रहे थे। इसके लिए वितांगे की पूरी मैच फीस काट दी गई थी और उन्हें 1 साल की निलंबित सजा दी गई थी। वितांगे ने अब तक श्रीलंका की तरफ से 10 टेस्ट मैचों में 26.42 की औसत से 370 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे और 2 टी-20 मैच भी खेले हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अगले साल भी फेरारी से जुड़े रहेंगे किमी रेकीनन