शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rekinn km, Ferrari, Ferrari driver,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (18:44 IST)

अगले साल भी फेरारी से जुड़े रहेंगे किमी रेकीनन

अगले साल भी फेरारी से जुड़े रहेंगे किमी रेकीनन - Rekinn km, Ferrari, Ferrari driver,
सिल्वरस्टोन (ब्रिटेन)। फेरारी ने पिछले कुछ महीनों से चल रही अटकलबाजियों पर शुक्रवार को तब विराम लगा दिया, जब उसने पुष्टि की कि फिनलैंड के उसके लोकप्रिय ड्राइवर किमी रेकीनन अगले साल भी टीम के साथ बने रहेंगे।
फेरारी ने ब्रिटिश ग्रां प्री में यह घोषणा की, जहां वह 2016 सत्र में मर्सीडीज के दबदबे को रोकने की कोशिश करेगी। इस घोषणा से उन तमाम अटकलबाजियों पर विराम लग गया है जिनमें कई प्रतिद्वंद्वी ड्रॉइवरों को उनकी सीट का दावेदार माना जा रहा था। इनमें 4 बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल भी शामिल थे। 
 
रेकीनन ने कहा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि यदि मैं इसका लुत्फ नहीं उठाता या मुझे लगता कि मैं ड्राइव नहीं कर सकता हूं या अपना शत-प्रतिशत नहीं दे रहा हूं तो मैं यहां नहीं रहूंगा। मैंने 10 साल पहले कहा था कि मेरी आखिरी टीम फेरारी होगी और अब भी मैं उस पर कायम हूं।
 
रेकीनन ने फेरारी के साथ 2007 की विश्व चैंपियनशिप जीती थी। बीच में वे कुछ समय के लिए लोटस से जुड़े लेकिन फिर 2014 में फेरारी से जुड़ गए थे। वे अक्टूबर में 37 साल के हो जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कहां गया बुधिया....