रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka
Written By
Last Updated :दुबई , शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (15:53 IST)

श्रीलंका को बड़ा झटका, विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने से चूका

श्रीलंका को बड़ा झटका, विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने से चूका - Sri Lanka
दुबई। श्रीलंकाई टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूक गई जिसके लिए उसे भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में 2 मैच जीतने थे।
 
1996 विश्व चैंपियन को 5 मैचों की श्रृंखला में 2 मैच जीतने थे ताकि 50 ओवरों के विश्व कप में वह सीधे जगह बना सके। विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से 15 जुलाई 2019 के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड के अलावा वनडे रैंकिंग में शीर्ष 7 टीमें 30 सितंबर की समयसीमा से पहले सीधे क्वालीफाई करेंगी।
 
भारत ने श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली है। अब श्रीलंका को इंतजार करना होगा कि वेस्टइंडीज आगामी मैचों में से कम से कम 1 हारे ताकि उसे कोटा मिल जाए। श्रीलंका अगर रविवार को आखिरी मैच जीत जाएगा तो उसके 88 अंक हो जाएंगे लेकिन वह भी स्वत: क्वालीफिकेशन के लिए काफी नहीं है। ऐसे में वेस्टइंडीज उससे आगे निकल जाएगा, क्योंकि वह भी 88 अंक तक पहुंच सकता है और दशमलव के बाद की गिनती के आधार पर श्रीलंका को पछाड़ देगा। इसके लिए उसे आयरलैंड के खिलाफ 13 सितंबर को 1 और इंग्लैंड के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की श्रृंखला के सारे मैच जीतने होंगे।
 
श्रीलंका अगर 5-0 से हार जाता है तो वेस्टइंडीज आयरलैंड को हराकर और इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच जीतकर भी क्वालीफाई कर लेगा। जिन टीमों को सीधे प्रवेश नहीं मिल पाता है, वे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी। विश्व कप क्वालीफायर 2018 में आईसीसी वनडे रैंकिंग की सबसे नीचे की 4 टीमें, विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की शीर्ष 4 और विश्व क्रिकेट लीग की शीर्ष 2 टीमें होंगी। (भाषा)