रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South African player's love for India, said after victory - Jai Shri Ram...
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (12:19 IST)

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का भारत प्रेम, जीत के बाद बोले- जय श्रीराम...

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का भारत प्रेम, जीत के बाद बोले- जय श्रीराम... - South African player's love for India, said after victory - Jai Shri Ram...
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया तीनों ही वनडे मैच हार गई। इस जीत से उत्साहित एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने भगवान श्रीराम को याद किया। उन्होंने कहा कि यह कितनी अच्छी ‍सीरीज रही। टीम के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात हो ही नहीं सकती है। जय श्रीराम...
 
दरअसल, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतवंशी केशव महाराज हैं। दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। जीत के जश्न वाली इन फोटो के कैप्शन में केशव लिखते हैं कि यह वाकई बहुत अच्छी सीरीज रही। हमें अगले टास्क के लिए रिचार्ज करने और तैयारी करने का समय मिल गया है। जय श्री राम...
उल्लेखनीय है भारत जैसी मजबूत टीम को वनडे में क्लीन स्वीप करने का कमाल दक्षिण अफ्रीका की तुलनात्मक रूप से अनुभवहीन टीम ने किया है। दरअसल, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसिस और डेल स्टेन जैसे दिग्गजों के जाने के बाद टीम में ज्यादातर खिलाड़ी नए और कम अनुभव वाले हैं। 
 
यूपी मूल के हैं केशव के पूर्वज : केशव महाराज के पूर्वज उत्तर प्रदेश से दक्षिण अफ्रीका जा बसे थे, जबकि केशव महाराज का जन्म 7 फरवरी 1990 को डरबन में हुआ था। केशव के पिता आत्मानंद और दादा भी क्रिकेटर थे। केशव महाराज के पूर्वजों को 1874 में उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से मजदूरी करने दक्षिण अफ्रीका लाया गया था। (फोटो : सोशल मीडिया)  
ये भी पढ़ें
युवराज सिंह बने पिता, पत्नी हेजल कीच ने बेटे को दिया जन्म