मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa Zaheer Richardson
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जनवरी 2018 (14:45 IST)

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हॉलैंड, रिचर्ड्सन ऑस्ट्रेलियाई टीम में

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हॉलैंड, रिचर्ड्सन ऑस्ट्रेलियाई टीम में - South Africa  Zaheer Richardson
मेलबोर्न। स्पिनर जॉन हॉलैंड और तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन को अगले महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह दी गई। विक्टोरिया के बाएं हाथ के 30 वर्षीय स्पिनर हॉलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट खेले थे लेकिन हाल में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में उन्हें मौका नहीं मिला जिसे मेजबान टीम ने 4-0 से जीता।

दुनिया की दूसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट की श्रृंखला के लिए 21 साल के रिचर्ड्सन 5 तेज गेंदबाजों में से एक हैं। एशेज में 25.57 की औसत से सिर्फ 179 रन बनाने के बावजूद सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि टेस्ट टीम के सभी सदस्य 15 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे। इसमें डेविड वॉर्नर शामिल नहीं होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया की टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे।
 
टीम इस प्रकार है-
 
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरन बेनक्राफ्ट, जैकसन बर्ड, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, नैथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, टिम पेन, झाय रिचर्ड्सन और मिशेल स्टार्क। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला : वॉर्नर को टीम की कमान