गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes Purav Raja,
Written By
Last Modified: मेलबर्न , रविवार, 21 जनवरी 2018 (14:13 IST)

पेस और राजा प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

पेस और राजा प्री क्वार्टर फाइनल में हारे - Leander Paes Purav Raja,
मेलबर्न। भारत के अनुभवी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा को यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में युआन सबेस्टियन कबाल और रोबर्ट फराह की जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।

गैरवरीय वरीय भारतीय जोड़ी को यहां मेलबर्न पार्क में एक घंटे और नौ मिनट चले एकतरफा मुकाबले में 11वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 1-6 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पेस और राजा को पहले सेट में दो जबकि दूसरे सेट में तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन यह जोड़ी इनमें से एक का भी फायदा नहीं उठा पाई।

भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की पांचवीं वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था। इस भारतीय जोड़ी का एक साथ यह सिर्फ दूसरा ग्रैंडस्लैम है। अमेरिकी ओपन 2017 में यह जोड़ी दूसरे दौर में हार गई थी। पेस एक साल से भी अधिक समय से किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले हैं। उन्होंने पिछली बार मार्सिन मात्कोवस्की के साथ मिलकर 2016 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें माइक और बाब ब्रायन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेल्जियम ने भारत को हराया