रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , शनिवार, 20 जनवरी 2018 (14:25 IST)

पेस और शरण ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्री क्वार्टर फाइनल में

पेस और शरण ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्री क्वार्टर फाइनल में - Leander Paes
मेलबोर्न। अनुभवी लिएंडर पेस और पूरव राजा ने 5वीं वरीयता प्राप्त ब्रूनो सोरेस और जैमी मरे को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। भारत की गैर वरीय जोड़ी ने ब्राजील के सोरेस और ब्रिटेन के मरे को 7-6, 5-7, 7-6 से हराया।
 
युगल में दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी मरे और उनसे 1 पायदान नीचे सोरेस पिछले साल लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन शनिवार को राजा के सामने टिक नहीं सके। शुरुआत से यह बराबरी का मुकाबला था और पहले 2 सेट बराबर रहने के बाद तीसरे सेट में मुकाबला 5-5 से हराकर था, जब मरे ने अपनी टीम को मैच प्वॉइंट दिलाया। राजा ने न सिर्फ मैच प्वॉइंट बचाया बल्कि भारत को मैच प्वॉइंट दिलाया भी।
 
पिछले सत्र में चैलेंजर स्तर के 2 टूर्नामेंट जीत चुके राजा और पेस यह दूसरा ग्रैंडस्लैम साथ खेल रहे हैं। पिछले साल अमेरिकी ओपन में वे दूसरे दौर में हार गए थे। अब उनका सामना कोलंबिया के 11वीं वरीयता प्राप्त जुआन सेबेस्टियन काबाल और राबर्ट फारा से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उलटफेर का शिकार होने से बची हालेप