मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Simona Halep
Written By
Last Updated :मेलबोर्न , शनिवार, 20 जनवरी 2018 (14:42 IST)

उलटफेर का शिकार होने से बची हालेप

उलटफेर का शिकार होने से बची हालेप - Simona Halep
मेलबोर्न। दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी सिमोना हालेप ने 3 मैच अंक बचाकर उलटफेर से बचते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। कैरोलिना प्लिसकोवा और कैरोलिना गार्सिया भी अगले दौर में पहुंच गई।
 
2 दिन भीषण गर्मी के बाद शनिवार को मेलबोर्न पार्क पर तापमान 26 डिग्री था। रोमानिया की हालेप ने अमेरिका की लौरेन डेविस को 4-6, 6-4, 15-13 से हराया, वहीं 6ठी वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा ने चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा को 7-6, 7-5 से हराया। अमेरिकी ओपन उपविजेता मेडिसन कीस ने रोमानिया की अना बोगडान को 6-3, 6-4 से हराया।
 
अब वे फ्रांस की 8वीं वरीयता प्राप्त गार्सिया से खेलेंगी जिसने बेलारूस की अलेक्जेंद्रा सेसनोविच को मात दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओलंपिक करार के लिए आईओसी और दोनों कोरिया की बैठक