सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Open 2017: Maria Sharapova ousts Simona Halep
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (11:19 IST)

शारापोवा की शानदार वापसी, हालेप को हराकर किया उलटफेर

शारापोवा की शानदार वापसी, हालेप को हराकर किया उलटफेर - US Open 2017: Maria Sharapova ousts Simona Halep
न्यूयार्क। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने डोपिंग के कारण 15 महीने के प्रतिबंध के बाद ग्रैंडस्लैम में शानदार वापसी करते हुए अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराया।
 
शारापोवा ने हालेप को 6-4, 4-6, 6-3 से मात दी। शारापोवा को पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था। यह पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद उसका पहला ग्रैंडस्लैम मैच था।
 
अब उसका सामना हंगरी की टिमीया बाबोस से होगा। अन्य मुकाबलों में विम्लबडन चैम्पियन स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा ने अमेरिका की वारवरा लेपचेंको को 6-0, 6-3 से हराया। वहीं ब्रिटेन की सातवीं वरीयता प्राप्त जोहाना कोंटा को सर्बिया की 78वीं रैंकिंग वाली अलेक्जेंड्रा क्रूनिच ने 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी।
 
क्रोएशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने अमेरिका की टेनिस सैंडग्रेन को 6-4, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स ने स्लोवाकिया की 135वीं रैंकिंग वाली विक्टोरिया कुजमोवा को 6-3, 3-6, 6-2 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिंधू को मिलेंगे स्वर्ण जीतने के कई मौके : गोपीचंद