शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa won the toss and decided to bowl against Australia in WTC Final
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 11 जून 2025 (15:30 IST)

दक्षिण अफ्रीका का WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

WTC FINAL
WTC Final SA vs AUS : दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यहां लार्ड्स में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आसमान में छाए बदलों के कारण दक्षिण अफ्रीका ने संभवत: पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए मार्नस लाबुशेन को उतारा है। पंद्रह महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कैमरन ग्रीन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। जोश हेजलवुड ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्कॉट बोलैंड की जगह ली है।


जनवरी में केपटाउन में खेले गए अपने पिछले टेस्ट में पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने उस टीम में एक बदलाव करते हुए लुंगी एनगिडी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में एकादश में जगह दी है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
खेलों के शहर में चीख-पुकार: बेंगलुरू भगदड़ पर द्रविड़ बोले, ऐसा मंजर देख दिल टूट गया