सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa wins
Written By
Last Modified: बासेटेरे , गुरुवार, 16 जून 2016 (12:31 IST)

इमरान ताहिर के रिकॉर्ड प्रदर्शन से अफ्रीका जीता

इमरान ताहिर के रिकॉर्ड प्रदर्शन से अफ्रीका जीता - South Africa wins
बासेटेरे। इमरान ताहिर के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के 6ठे मैच में वेस्टइंडीज को 139 रन से हरा दिया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 343 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम 38 ओवरों में 204 रन पर आउट हो गई। ताहिर ने 9 ओवरों में 45 रन देकर 7 विकेट लिए, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
 
इसके साथ ही ताहिर ने सबसे जल्दी 100 वनडे विकेट लेने का मोर्नी मोर्कल का दक्षिण अफ्रीकी रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 58 मैचों में यह कारनामा किया है।
 
इससे पहले हाशिम अमला के 23वें वनडे शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने विशाल स्कोर बनाया। अमला ने 99 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 110 रन बनाए। उन्होंने क्विंटन डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े। डिकॉक ने 71 और फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 73 रन बनाए जबकि क्रिस मौरिस ने 40 रनों का योगदान दिया। डु प्लेसिस ने सिर्फ 50 गेंदों में 73 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
 
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही लेकिन इसके बाद ताहिर और तबरेज शम्सी (2 विकेट) ने उसकी पारी को बिखेर दिया। जोनाथन चार्ल्स (49) और मर्लेन सैमुअल्स (24) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रूसी एथलीटों की ओलंपिक भागीदारी पर खतरा