रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics
Written By
Last Modified: लास एंजिल्स , गुरुवार, 16 जून 2016 (14:13 IST)

रूसी एथलीटों की ओलंपिक भागीदारी पर खतरा

रूसी एथलीटों की ओलंपिक भागीदारी पर खतरा - Rio Olympics
लास एंजिल्स। विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने खुलासा किया है कि इस साल रूसी खिलाड़ियों के डोप टेस्ट करने के सैकड़ों प्रयास नाकाम रहे। वाडा ने यह सनसनीखेज रिपोर्ट रूस की ओलंपिक में भागीदारी पर अहम फैसला आने से कुछ दिन पहले ही जारी की है।
 
डोप टेस्ट करने वाले अधिकारियों को रूसी सुरक्षाबलों से धमकियां मिलीं जबकि खिलाड़ी विभिन्न तकनीकों के सहारे डोपिंग टेस्ट से बचते रहे।
 
अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ 2 दिन बाद वियना में होने वाली बैठक में फैसला लेगा कि रूसी एथलीटों को रियो दि जेनेरियो ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति देनी है या नहीं। वाडा की इस ताजा रिपोर्ट से हालांकि देश में खेलों में पैठ बना चुके डोपिंग के चलन को खत्म करने के प्रयास करने के रूस के दावों पर फिर सवाल उठने लगे हैं।
 
वाडा की रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 फरवरी से 29 मई तक 736 से अधिक टेस्ट विभिन्न कारणों से रद्द करने पड़े। अधिकारियों ने कहा कि सैन्य शहरों में डोप टेस्ट करने के उनके प्रयास नाकाम रहे, क्योंकि उन्हें देश से बाहर निकालने की धमकियां भी दी गईं।
 
एक अन्य खिलाड़ी रेस के दौरान स्टेडियम से रफूचक्कर हो गया और फिर नहीं मिला। रिपोर्ट में कहा गया कि 27 फरवरी को राष्ट्रीय पैदलचाल चैंपियनशिप के दौरान 15 खिलाड़ियों ने या तो भाग नहीं लिया या नाम वापस ले लिया या अयोग्य करार दिए गए।
 
एक अन्य घटना में आइस हॉकी विश्व चैंपियनशिप के दौरान रूस की पूरी अंडर-18 टीम को अंडर-17 टीम से बदल दिया गया जिसकी वजह प्रतिबंधित दवा मेल्डोनियम का इस्तेमाल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीवी शो पर मोहम्मद आमिर, पीसीबी नाराज...