गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa vs England: 1st ODI Suspended After Hotel Staff Test Covid Positive
Written By
Last Updated : रविवार, 6 दिसंबर 2020 (17:09 IST)

कोरोनावायरस के कारण रद्द हुआ द. अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वन-डे

कोरोनावायरस के कारण रद्द हुआ द. अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वन-डे - South Africa vs England: 1st ODI Suspended After Hotel Staff Test Covid Positive
पर्ल। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले पहले वन-डे को कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया।
 
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे शुक्रवार को होना था, लेकिन मैच से एक दिन पहले दक्षिण अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन शनिवार को टीम के सभी सदस्यों के नतीजे नेगेटिव आने के बाद इसे रविवार को कराने का फैसला लिया गया था।
इंग्लैंड की टीम जिस होटल में ठहरी है, उस होटल के दो स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद शनिवार शाम इंग्लैंड की टीम और मैनेजमेंट का कोरोना टेस्ट कराया गया था। नतीजे नहीं आने के कारण पहले मैच को देर से कराने पर सहमति बनी, लेकिन अंततः इसे रद्द करने का फैसला किया गया।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच रद्द होने से पहले बयान जारी कर कहा था कि बोर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कोरोना नतीजों का इंतजार करेगा जिसके कारण मैच में देरी होगी।

ऐसा समझा जाता है कि इंग्लैंड के शिविर में कोई सदस्य कोरोना से संक्रमित पाया था जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। बायो बबल के बावजूद कोरोना के मामले सामने आने से इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खतरा मंडरा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि गत 18 नवंबर को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 3 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी। इनमें से दो मामले टीमों के बायो बबल में जाने के बाद आए थे।

शुक्रवार को मैच स्थगित करने के बाद इस बारे में चर्चा तेज हो गई थी कि इस सीरीज को बीच में ही रद्द कर दिया जाए लेकिन इस बाबत फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन-डे सीरीज से पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज हुई थी जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा टी- 20 मैच, सीरीज पर कब्‍जा