गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa piles up a modest total against India in Ranchi
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (17:37 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 7 विकेट खोकर बनाए 278 रन

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 7 विकेट खोकर बनाए 278 रन - South Africa piles up a modest total against India in Ranchi
दक्षिण अफ्रीका टीम ने रीजा हैंड्रिक्स और एडम मार्करम के अर्धशतकों के बलबूते पर भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे दूसरे वनडे में 7 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। हालंकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके। भारत के लिए पहला और अंतिम विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक का विकेट जल्दी गंवा दिया, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने पांच रन पर बोल्ड किया। यानेमन मलान (25) ने धीमी शुरुआत के बाद कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे शाहबाज़ अहमद की गेंद पर पगबाधा होकर पवेलियन लौट गये।
प्रोटियाज के दो विकेट 40 रन पर गिरने के बाद हेंड्रिक्स और मार्करम ने तीसरे विकेट के लिये 129 रन की साझेदारी की। हेंड्रिक्स ने 76 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाकर 74 रन बनाये जबकि मार्करम ने 89 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 79 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका 30 ओवर में 157 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने रनगति पर लगाम कसी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 42वें से 47वें ओवर तक एक भी चौका नहीं मारने दिया। हेनरिक क्लासेन (30) और वेन पार्नेल (16) के आउट होने के बाद प्रोटियाज को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिलर पर थी। मिलर ने शार्दुल ठाकुर के 49वें ओवर में दो चौके जड़े लेकिन सिराज ने 50वें ओवर में केशव महाराज को आउट करते हुए सिर्फ तीन रन दिये। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आठ ओवरों में केवल 41 रन जोड़कर 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाये।

भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए सिराज ने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर तीन विकेट लिये। इसके अलावा शार्दुल, शाहबाज़, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें
विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया को उस की मांद में इंग्लैंड ने 8 रनों से हराकर किया शक्ति प्रदर्शन