गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला एशिया कप
  4. India drubs host and defending champion Bangladesh by 59 runs in their own backyard
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (16:41 IST)

गत विजेता मेजबान बांग्लादेश को भारत ने एशिया कप में 59 रनों से रौंदा

indian women cricket tema
सिलहेट:भारत ने शेफाली वर्मा (55) के अर्द्धशतक और स्मृति मंधाना (47) की कप्तानी पारी की बदौलत शनिवार को महिला एशिया कप 2022 में गत विजेता मेजबान बांग्लादेश को 59 रन से हराया।भारत ने बंगलादेश के सामने 20 ओवर में 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेज़बान टीम सात विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी।

युवा सनसनी शेफाली ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 44 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन की पारी खेली। इसी के साथ 18 वर्षीय शेफाली टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गयीं।
स्मृति ने शेफाली का साथ देते हुए 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की और मध्य ओवरों में खराब बल्लेबाजी के बावजूद भारत ने इस साझेदारी की बदौलत बंगलादेश के सामने 160 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

बंगलादेश के सलामी बल्लेबाजों ने इसके जवाब में 45 रन की साझेदारी की, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कम होने के कारण टीम पर दबाव बना और पहले तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बंगलादेशी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।

हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की कप्तान स्मृति ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 61 रन जोड़े।

स्मृति ने आउट होने से पहले शेफाली के साथ पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की, हालांकि कड़ी धूप और नमी में थके हुए बल्लेबाज पारी की रफ्तार बरकरार नहीं रख सके। स्मृति 38 गेंदों पर छह चौकों के साथ 47 रन बनाकर रनआउट हो गयीं। अपना अर्द्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद शेफाली भी पवेलियन लौट गयीं।
Shefali Verma
पहले 10 ओवर में 91 रन बनाने के बाद भारत ने अगले पांच ओवरों में केवल 24 रन बनाये। ऋचा घोष (चार) और किरण नवगिरे (शून्य) के आउट होने के बाद जेमिमाह रॉड्रिगेज़ और दीप्ति शर्मा ने आखिरी तीन ओवरों में 34 रन जोड़कर भारत को 159/5 के स्कोर तक पहुंचाया। जेमिमाह ने 24 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 35 रन बनाये, जबकि दीप्ति ने पांच गेंदों पर एक छक्के के साथ 10 रन की पारी खेली।

बंगलादेश के लिये रुमाना अहमद ने तीन ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि सलमा खातून ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

बंगलादेश की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरीं फरगना हक़ और मुरशिदा ख़ातून ने पहले विकेट के लिये 45 रन जोड़े, लेकिन इसके लिये उन्होंने 55 गेंदें खेलीं। बंगलादेश को आखिरी 10 ओवरों में 112 रनों की दरकार थी। लगातार बढ़ती आवश्यक रनगति ने बंगलादेश पर दबाव बनाया। टीम ने अपने अगले छह विकेट केवल 27 रन के अंतराल में गंवाये और कप्तान निगार सुल्ताना की 36(29) रन की पारी के बावजूद बंगलादेश 20 ओवर में केवल 100 रन तक ही पहुंच सकी। सुल्ताना की जुझारू पारी में पांच चौके शामिल थे।

भारत की ओर से दीप्ति और शेफाली ने दो-दो विकेट लिये जबकि रेणुका सिंह और स्नेह राणा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
वनडे सीरीज में बने रहने के लिए धोनी की नगरी में मैदान पर उतरेगी शिखर की सेना