गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला एशिया कप
  4. Shefali verma becomes the youngest to reach thousand runs in shortest format
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (16:39 IST)

21 पारियों बाद शेफाली वर्मा के बल्ले से निकला अर्धशतक फिर भी बनी टी-20 में हजार रन बनाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज

Shefali Verma
एक लंबे अर्से के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के बल्ले से टी-20 प्रारुप में अर्धशतक निकला जिससे भारत ने सिलहट के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मुकाबले में 160 रनों का लक्ष्य रखा।शेफाली वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआत से आक्रामक रवैया अपनाए रखा। उन्होंने 44 गेंदो में 55 रन बनाए।
21 पारियों बाद आया अर्धशतक

शेफाली हाल के इंग्लैंड दौरे पर किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं बना सकीं थी, जबकि पिछली 7 पारियों में वह 5 बार दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहीं।शेफाली ने पिछली 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया था, हालांकि मलेशिया के खिलाफ हुए मैच में वह अर्धशतक के करीब पहुंचकर बोल्ड हो गई थी।

हालांकि इसके साथ ही एक और नया रिकॉर्ड शेफाली वर्मा ने बनाया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाली युवा बल्लेबाज बन गई है।


इसके बाद गेंदबाजी में भी शेफाली वर्मा ने कमाल दिखाया और महज 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। यही कारण रहा कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।


हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में कप्तान स्मृति ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 61 रन जोड़े।

स्मृति ने आउट होने से पहले शेफाली के साथ पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की, हालांकि कड़ी धूप और नमी में थके हुए बल्लेबाज पारी की रफ्तार बरकरार नहीं रख सके। स्मृति 38 गेंदों पर छह चौकों के साथ 47 रन बनाकर रनआउट हो गयीं। अपना अर्द्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद शेफाली भी पवेलियन लौट गयीं।

पहले 10 ओवर में 91 रन बनाने के बाद भारत ने अगले पांच ओवरों में केवल 24 रन जोड़े। ऋचा घोष (चार) और किरण नवगिरे (शून्य) के आउट होने के बाद जेमिमाह रॉड्रिगेज़ और दीप्ति शर्मा ने आखिरी तीन ओवरों में 34 रन जोड़कर भारत को 159/5 के स्कोर तक पहुंचाया।
जेमिमाह ने 24 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 35 रन बनाये, जबकि दीप्ति ने पांच गेंदों पर एक छक्के के साथ 10 रन की पारी खेली।बंगलादेश के लिये रुमाना अहमद ने तीन ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि सलमा खातून ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

भारत ने शेफाली वर्मा (55) के अर्द्धशतक और स्मृति मंधाना (47) की कप्तानी पारी की बदौलत महिला एशिया कप 2022 में शनिवार को बंगलादेश के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा।