पाकिस्तान पर दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज में 'क्लीन स्वीप'
जोहानसबर्ग। डुएन ओलिवियर और कैगिसो रबाडा के 3-3 विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को 273 रनों पर ढेर कर 107 रनों के अंतर से जीत हासिल की और 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 381 रनों का लक्ष्य रखा था और पाकिस्तान की टीम 3 विकेट पर 153 रनों से आगे खेलते हुए 65.4 ओवरों में 273 रनों पर सिमट गई। ओलिवियर ने 74 रनों पर 3 विकेट, रबादा ने 75 रनों पर 3 विकेट और डेल स्टेन ने 80 रनों पर 2 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 129 रन बनाने वाले विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। सीरीज में कुल 24 विकेट हासिल करने वाले ओलिवियर को 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला। दोनों टीमें अब 19 जनवरी से 5 मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलेंगी।
पाकिस्तान ने रविवार को जिस तरह संघर्ष किया था, उससे उम्मीद बंधी थी कि वह मेजबान टीम को जीत के लिए तरसाएगा लेकिन पाकिस्तान ने सोमवार को अपने 7 विकेट 120 रन जोड़कर गंवा दिए। असद शफीक ने 71 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 65 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 29 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 21 रन बनाए।
पाकिस्तान ने सुबह अपना चौथा विकेट बाबर आजम के रूप में गंवाया। कप्तान सरफराज अहमद खाता खोले बिना बोल्ड हो गए। ओलिवियर ने पाकिस्तान को ये दोनों झटके दिए। पाकिस्तान ने अपने 5 विकेट 162 रनों पर गंवाने के बाद संघर्ष में नहीं लौट सका। रही-सही कसर असद शफीक के 179 के स्कोर पर आउट होने से पूरी हो गई। शफीक को वेर्नान फिलेंडर ने पैवेलियन भेजा। शादाब अहमद ने 66 गेंदों में 7 चौकों के सहारे नाबाद 47, फहीम अशरफ ने 15 और हसन अली ने 22 रन बनाए। पूरी टीम 273 रनों पर सिमट गई।