शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Faf du Plessis
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (10:00 IST)

कप्‍तान फाफ डु प्लेसिस निलंबित, नहीं खेल सकेंगे पाक के खिलाफ टेस्‍ट

कप्‍तान फाफ डु प्लेसिस निलंबित, नहीं खेल सकेंगे पाक के खिलाफ टेस्‍ट - Faf du Plessis
केपटाउन। पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम को धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस को एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया गया जिससे वे श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।


हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। आईसीसी ने मैच के बाद इस सजा की घोषणा की। डु प्लेसिस और उनके खिलाड़ियों पर भी उनकी मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना लगा है। धीमी ओवर गति के कारण पहले तीन दिनों में आधा आधा घंटा जोड़ा गया था।

आईसीसी के नियमों के अनुसार निर्धारित समय में गेंदबाजी में विफल रहने के लिए प्रत्‍येक ओवर के हिसाब से खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना देना होता है। डु प्लेसिस पिछले साल 17 जनवरी को सेंचुरियन में भारत के खिलाफ मैच में भी धीमी ओवर गति के दोषी पाए गए थे जिससे 12 महीने के समय में यह उनका दूसरा अपराध है।
ये भी पढ़ें
INDvsAUS sydney test : इन 5 कारणों से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर दी पटखनी