• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa drubs west indies on home turf
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 जून 2021 (23:19 IST)

2.5 दिन में ही द.अफ्रीका ने रौंदा वेस्टइंडीज को, 63 रन और पारी से हराया पहला टेस्ट

2.5 दिन में ही द.अफ्रीका ने रौंदा वेस्टइंडीज को, 63 रन और पारी से हराया पहला टेस्ट - South Africa drubs west indies on home turf
सेंत लूसिया: दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट मैच तीसरे दिन ही पारी और 63 रन के बड़े अंतर से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।गौरतलब है कि यह दक्षिण अफ्रीका का 11 साल बाद कैरेबियाई दौरा है। इससे पहले साल 2010 में अफ्रीकी टीम ने इंडीज का दौरा किया था।
 
विंडीज ने पहली पारी में 225 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में स्टंप्स तक अपने चार विकेट 82 रन पर गंवा दिए थे और आज तीसरे दिन लंच तक उसकी दूसरी पारी 162 रन पर सिमट गयी।
 
विंडीज को पहले दिन पहली पारी में मात्र 97 रन पर ढेर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के 170 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से बने नाबाद 141 रन की बदौलत 322 रन बनाकर 225 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। डी कॉक को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया।
 
विंडीज की दूसरी पारी में कैगिसो रबादा और एनरिक नोर्त्जे ने दो-दो विकेट निकालकर विंडीज को दबाव में ला दिया। स्टंप्स के समय रोस्टन चेज 21 और जर्मेन ब्लैकवुड 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। तीसरे दिन रबादा ने तीन और विकेट निकालकर पारी में पांच विकेट पूरे किये।
 
नोर्त्जे ने 46 रन पर तीन विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महराज ने 23 रन पर दो विकेट निकाले।
 
विंडीज की दूसरी पारी में चेज ने ही कुछ संघर्ष किया और 156 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाये। चेज सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 140 के स्कोर पर केशव महराज की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। काइल मेयर्स ने 12, ब्लैकवुड ने 13 और तेज गेंदबाज केमार रोच ने नाबाद 13 रन बनाये।(वार्ता)
संक्षिप्त स्कोर :
 
वेस्ट इंडीज 97 और 162
 
दक्षिण अफ्रीका 322
 
वेस्टइंडीज ने दोनों पारियों में कुल 259 रन बनाए। यह घरेलू मैदान पर 22 साल में बनाया गया एक टेस्ट का सबस कम कुल स्कोर है।