सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa beat Australia by 6 wickets
Written By
Last Modified: रविवार, 4 नवंबर 2018 (18:41 IST)

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया - South Africa beat Australia by 6 wickets
पर्थ। तेज गेंदबाज डेल स्टेन की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को उसी के मैदान में पहले वनडे में आसानी से 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम 38.1 ओवरों में मात्र 152 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 3 विकेट मात्र 8 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। एलेक्स कैरी ने 33 और 9वें नंबर के बल्लेबाज नाथन कॉल्टरनाइल ने 34 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह 152 तक पहुंचाया। 
 
'मैन ऑफ द मैच' बने स्टेन ने 7 ओवरों में मात्र 18 रन देकर शीर्ष क्रम के 2 विकेट झटके। आंदिले फेहलुकवायो ने 33 रन पर 3 विकेट, लुंगी एनगिदी ने 26 रन पर 2 विकेट और इमरान ताहिर ने 39 रन पर 2 विकेट लिए।

ओपनर क्विंटन डीकॉक के 47, रीजा हेंड्रिक्स के 44 और एडन मार्करम के 36 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 29.2 ओवर में ही 4 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
ये भी पढ़ें
ind vs wi t20 2018 : भारत को जीत के लिए मिला 110 रनों का लक्ष्य