रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smriti Mandhana reached fourth place in ICC T20 rankings
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (19:08 IST)

Smriti Mandhana आईसीसी टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची

Smriti Mandhana आईसीसी टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची - Smriti Mandhana reached fourth place in ICC T20 rankings
दुबई। भारतीय स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना शुक्रवार को बल्लेबाजों की ताजा जारी आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 3 पायदान के फायदे से 4थे स्थान पर पहुंच गई जबकि जेमिमा रोड्रिग्स 7वें नंबर पर खिसक गई। 
 
हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजों की इस सूची में 9वे स्थान पर कायम हैं। गेंदबाजों की सूची में पूनम यादव छह पायदान खिसककर शीर्ष 10 से बाहर हो गई और अब 12वें स्थान पर बनी हुई हैं। 
 
आईसीसी ने बयान में कहा कि न्यूजीलैंड की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सूजी बेट्स ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उनकी साथी और कप्तान सोफी देविने चार पायदान की छलांग से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और मंधाना ने जहां रैंकिंग में ऊपर की ओर कदम बढ़ाए तो वहीं मेग लैनिंग को तीन पायदान का नुकसान हुआ, हालांकि वह शीर्ष पांच में बनी हुई हैं। 
 
गेंदबाजों में एलिसे पैरी अपने शानदार प्रदर्शन के बूते चार पायदान की छलांग से शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहीं। वह 7वें नंबर पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह को 2014 में खरीदने पर ट्रोल हुई थी मुंबई इंडियंस, अब शेयर किए ट्वीट्स