रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia won the tri-series by defeating India
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (15:40 IST)

स्मृति मंधाना की तूफानी पारी भी नहीं दिला सकी भारत को जीत, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी-20 श्रृंखला

स्मृति मंधाना की तूफानी पारी भी नहीं दिला सकी भारत को जीत, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी-20 श्रृंखला - Australia won the tri-series by defeating India
मेलबोर्न। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 37 गेंद में 66 रनों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 11 रन से हराकर त्रिकोणीय महिला टी-20 श्रृंखला जीत ली। स्मृति मंधाना की तूफानी 66 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद भारतीय महिला टीम टी-20 इंटरनेशनल त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल हार गई।

स्मृति मंधाना जब तक क्रीज पर थीं, तब ऐसा लग रहा था कि भारत खिताब जीत जाएगा, लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और मैच पलट गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए।

जीत के लिए 156 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 144 रनों पर आउट हो गई। बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासन ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 5 विकेट लिए। मेजबान महिलाओं ने 11 रन से सीरीज अपने नाम की।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
भारत के विवेक सागर प्रसाद को एफआईएच का Rising Star अवॉर्ड