मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Skipper KL Rahul likely to miss the second test due to hand injury
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (17:11 IST)

कप्तान केएल राहुल भी हुए चोटिल! बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने पर संदेह

कप्तान केएल राहुल भी हुए चोटिल! बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने पर संदेह - Skipper KL Rahul likely to miss the second test due to hand injury
ढाका: स्थायी कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत के कार्यवाहक कप्तान बने लोकेश राहुल हाथ में चोट लगने के कारण बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बुधवार को मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल की चोट गंभीर नहीं है, हालांकि उनके खेलने पर संदेह है।राठौड़ ने कहा, "चोट गंभीर नहीं लग रही। वह ठीक दिख रहे हैं। डॉक्टर चोट को देख रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक होंगे।"

उल्लेखनीय है कि अंगूठे में चोट लगने के बाद रोहित शर्मा बंगलादेश टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हो सके, जिसके बाद राहुल को कप्तानी सौंपी गयी थी। अगर राहुल गुरुवार को शुरू होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेते हैं तो उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा टीम की कमान संभालेंगे।राहुल का गैर-मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन भी भारत के लिये पदार्पण कर सकते हैं।

राष्ट्रीय टीम में अभिमन्यु का चयन भारत-ए में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। उन्होंने भारत-ए की कप्तानी करते हुए बंगलादेश-ए के विरुद्ध दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में दो शतक बनाये, जबकि इससे पहले उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में बंगाल के लिये भी शतक जड़ा था।भारत चटगांव टेस्ट में बंगलादेश को 188 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। सीरीज का दूसरा मैच यहां शेरे बंगला स्टेडियम पर गुरुवार से खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें
फुटबॉल के बाद अब फैंस को ओलंपिक भी देखेने को मिलेगा सिर्फ जियो सिनेमा पर