रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. shrilanka tour of pakitan
Written By
Last Updated :कराची , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (17:21 IST)

आतंकी हमले के आठ साल बाद फिर से पाक में खेलेगी श्रीलंका टीम

आतंकी हमले के आठ साल बाद फिर से पाक में खेलेगी श्रीलंका टीम - shrilanka tour of pakitan
कराची। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को लाहौर भेजने की इजाजत दे दी है, जहां पर 29 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा। बोर्ड ने कोलंबो में अपनी कार्यकारी समिति से इस मुद्दे पर चर्चा के बाद यह फैसला किया। श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने बोर्ड को लिखित में तीसरे टी-20 मैच के लिए लाहौर दौरे पर आपत्ति जाहिर की थी और साथ ही इस मैच के आयोजन स्थल में बदलाव का आग्रह भी किया था। 
 
हालांकि, इस आग्रह के दो दिन बाद ही बोर्ड ने टीम को लाहौर भेजने का फैसला किया है। इस तीसरे टी-20 मैच के लिए श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच 29 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
 
श्रीलंका बोर्ड ने अपनी एक रिलीज में कहा कि बोर्ड ने पिछले दो माह में श्रीलंका सरकार, पाकिस्तान सरकार, पीसीबी और स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों की सहायता से संपूर्ण मूल्यांकन किया है। विश्व एकादश टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पाकिस्तान में आयोजित हुए इंडीपेंडेंस कप टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था को देखकर हम संतुष्ट हैं। इसे देखकर बोर्ड ने तीसरे टी-20 मैच को लाहौर में ही खेलने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें
#MeToo हर महिला यौन शोषण का शिकार है