रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyers halfcentury rescues India against Australia in Bengaluru
Written By
Last Updated : रविवार, 3 दिसंबर 2023 (21:19 IST)

बेंगलुरु में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 160 रन

बेंगलुरु में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 160 रन - Shreyas Iyers halfcentury rescues India against Australia in Bengaluru
AUSvsINDश्रेयस अय्यर की धैयपूर्ण 53 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के आखिर मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है।आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की भारतीय सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत दी। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जयसवाल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों पर दो छक्के और एक चौकों की मदद से 21 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे के विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में फिर से नहीं चले और सात गेंदों पर पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इस मुकाबले में रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला और वह भी आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर तनवीर संघा की गेंद पर टिम डेविड के हाथों लपके गए । जितेश शर्मा ने 16 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली उन्हें हार्डी की गेंद पर मैथ्यू ने कैच आउट किया। भारत को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा जो 21 गेंदों पर एक छक्का और दो चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया और यह उनका टी-20आई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 8वां अर्धशतक था। इस मैच में उन्होंने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। वह 37 गेंदों पर दो छक्के और पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। आठवां विकेट रवि बिश्नोई के रूप में गिरा जो दो रन बनाकर रन आउट हुए। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 का स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनडॉर्फ और बेन ड्वारश्विस ने दो-दो विकेट लिये। वहीं आरेन हार्डी, नेथन एलिस ,तनवीर संघा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
6 रनों से जीता आखिरी मैच, भारत ने 4-1 से की सीरीज कब्जे में