• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer ruled out of Newzealand ODI series due to back pain
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (15:33 IST)

पीठ में दर्द के कारण श्रेयस अय्यर हुए न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर

पीठ में दर्द के कारण श्रेयस अय्यर हुए न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर - Shreyas Iyer ruled out of Newzealand ODI series due to back pain
मुंबई:भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से होने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अय्यर अब "आगे के आंकलन और प्रबंधन" के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रुख करेंगे।
 
चयनकर्ता समिति ने अय्यर के स्थान पर रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। भारत और न्यूजीलैंड पहले वनडे के लिये हैदराबाद में आमने-सामने होंगे।मार्च 2021 में फील्डिंग करते हुए अय्यर को कंधे में चोट लग गई थी, जिसके परिणामस्वरूप सर्जरी हुई और उन्हें छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। उसके बाद से अय्यर अब चोटग्रस्त हुए हैं।पिछली तीन पारियों में अय्यर 28, 28 और 38 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार को मिला वनडे टीम का टिकट, हुए न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल