गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer inducted in the Andhra team of Ranji Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (12:29 IST)

बुरे फॉर्म से गुजर रहे श्रेयस अय्यर को मुंबई की रणजी टीम से मिला सहारा

श्रेयस अय्यर को आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया

Shreyas Iyer
  • श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संघर्ष किया
  • अय्यर ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान की जगह ली
  • मुंबई ने सत्र के अपने पहले मैच में बिहार को पारी और 51 रन से हराया

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आंध्र के खिलाफ यहां 12 से 15 जनवरी तक खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच के लिए मंगलवार को मुंबई टीम में शामिल किया गया।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बल्ले से काफी संघर्ष करने के बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए लय हासिल करना चाहेगा।

अय्यर ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान की जगह ली है, जिन्हें अहमदाबाद में इंग्लैंड ए के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत ए टीम के लिए चुना गया है।

मुंबई को हालांकि हरफनमौला शिवम दुबे की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिन्हें 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।रणजी ट्रॉफी में 41 बार की विजेता मुंबई ने सत्र के अपने पहले मैच में बिहार को पारी और 51 रन से हराया था। (भाषा)


मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी , रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा।
ये भी पढ़ें
फुटबॉल में भी ऑस्ट्रेलिया है भारत से बेहतर, कप्तान सुनील छेत्री ने दिया बयान